प्रतापगढ़। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सरोज शंकर राम ने बताया कि सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2022 के उपलक्ष्य में हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को जनपद स्तर पर में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
विजयी प्रतिभागियों को मण्डल व राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। जनपद के समस्त सरकारी, वित्त पोषित, निजी विद्यालयों, निजी इण्टर कालेज के कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा। भाषण का विषय ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता’’ रखा गया है और प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम 3 मिनट का समय दिया जायेगा, हर कालेज से केवल 3 छात्र-छात्रायें भाग ले सकेगें। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रूपये, द्वितीय को 2100 रूपये एवं तृतीय को 1100 रूपये एवं 501 रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।
उन्होंने बताया है कि दिनांक 17 अक्टूबर को जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता मण्डल स्तर पर आयोजित करायी जायेगी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रूपये, तृतीय को 2100 रूपये एवं 1100 रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेगें। वहीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जायेगा जिसमें प्रथम आने पर 51000 रूपये, द्वितीय को 21000 रूपये तथा तृतीय स्थान को 11000 रूपये एवं 5100 रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेगें। प्रतियोगिता की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में भेजी गयी है। हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 अवनीश पाण्डेय ने बताया है कि छात्र 9 अक्टूबर सायं 7 बजे तक निर्धारित प्रारूप को भरकर ईमेल आईडी avi24hr4u @gm ail.com या व्हाट्सअप नम्बर 9452674777 पर भेज सकते है। कार्यक्रम स्थल एवं समय की सूचना छात्रों को एक दिन पूर्व दी जायेगी। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है किसी प्रकार की कोई इण्ट्री फीस नहीं देना है। प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व पहुॅचना सुनिश्चित करें।