Right Banner

प्रयागराजः बिना सिक्योरिटी गार्ड वाले एटीएम बूथों में लोगों की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से पैसा उड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को शुक्रवार एसटीएफ़ ने गिरफ़्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से 38 एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, आधार कार्ड और ठगी के 16 हज़ार रूपये भी बरामद हुए हैं। 

एसटीएफ़ ने चारों बदमाशों को शंकरगढ़ के रामभवन चौराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ से पकड़ा। 

यह गिरोह उन एटीएम बूथ को निशाना बनाता जहां एटीएम की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहते और लोग भी एक-एक कर पैसा नही निकालते। 

फिर वहाँ किसी कम पढ़े लिखे से दिखने वाले खाताधारक के मदद के बहाने उसका कार्ड लेकर पैसा निकालते समय कार्ड बदल देते। आरोपी उसके पीछे खड़े होकर पिन नंबर भी देख लेते । 
जिस शहर के एटीएम का क्लोन तैयार होता था, वहां से रकम न निकालकर दूसरे राज्य या शहर के एटीएम से रकम निकाली जाती थी, ताकि पुलिस यह संदेह न कर पाए कि गिरोह के सदस्य उस शहर में भी घूम रहे हैं।

बदमाशों की पहचान ऋषिकेश पाल, सिद्धार्थ कुमार, राहुल पाल और संजय कुमार पाल के रूप में हुई है। सारे आरोपी लीलापुर, प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। 

एसटीएफ़ अधिकारियों ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि आए दिन लोगों के एटीएम कार्ड से रुपये निकलने की शिकायतें मिल रही थीं। गिरोह की धरपकड़ के लिए एक टीम को लगाया गया था।

पकड़े गए बदमाश कम पढ़े-लिखे व बुजुर्ग लोगों को देखकर एटीएम में पहुंच जाते थे। 

गिरोह प्रदेश के कई ज़िलों में भी  लोगों का मेहनत से कमाया पैसा कुछ घंटों में बैंक खातों से उड़ा चुके थे।