Right Banner

प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया  कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
              सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन कराये जाने है।उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्रायें 07 नवम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया है कि दिनांक 10 अक्टूबर तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही, शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना है।तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) तथा दिनांक 10 अक्टूबर तक प्रदेश से बाहर को नवीन शासकीय व शासकीय सहायता प्राप्त संस्थायें योजनाधिकारी (वाह्य प्रदेश छात्रवृत्ति) निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ से पासवर्ड प्राप्त करने हेतु आनलाइन एवं हार्डकापी स्पीड पोस्ट (निदेशक समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ, 3-प्राग नरायन रोड,कल्याण भवन लखनऊ -226001) से भेजकर पासवर्ड प्राप्त करें।