Right Banner

नोएडा गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री,  भारत सरकार से उनके निवास पर जफ़र इस्लाम राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी के नेतृत्व मै  राकेश कुमार महानिदेशक- ईपीसीएच, अवधेश अग्रवाल, महासचिव, मुरादाबाद हांडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, प्रेसिडेंट दिल्ली फेयर ओटम 22 ने भेंट  क़ी I
 अवधेश अग्रवाल द्वारा अमित शाह जी क़ो वर्तमान मे निर्यात मे आ रही समस्याओ व चुनौतियों से अवगत कराया व उनसे इंट्रेस्ट एक्वालिसशन स्कीम के अंतर्गत 5% सब्सिडी दिलवाने मे हस्तशेप क़ी प्रार्थना क़ी, व माननीय गृहमंत्री क़ो बताया क़ी अभी हाल मे ही पीयूष गोयल  कोमर्स मंत्री  मिल कर उनको इस क़ो कराने का अनुरोध किया था,जिस पर गृहमंत्री जी द्वारा शीघ्र ही वित्तमंत्री जी बात कर इसको शीघ्र कराने का अस्वासन दिया, एवं माननीय गृहमंत्री जी ने आर्टिजनस के विषय मे भी जानकारी ली I 
 गृहमंत्री जी ने कहा क़ी निर्यात क़ो बड़ाने के लिए एवं हस्तशिल्प आर्टिजनस के विकास के वह हर संभव सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं,  राकेश कुमार जी व श्री अवधेश अग्रवाल जी द्वारा 14-18 अक्टूबर तक होने वाली आई एच जी एफ के लिए माननीय गृहमंत्री जी क़ो निमंत्रण पत्र दिया एवं बुके देकर उनका स्वागत किया, माननीय गृहमंत्री जी द्वारा फेयर के उज्वल भविष्य क़ी कामना प्रकट क़ी गयी I
ईपीसीएच एक नोडल एजेंसी होने के नाते, देश से दुनिया के विभिन्न गंतव्यों में हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देता है और उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प वस्तुओं और सेवाओं के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में विदेशों में भारत की छवि पेश करता है। वर्ष 2021-22 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात रु. 33253.00 करोड़ (यूएस $4459.76 मिलियन) पिछले वर्ष की तुलना में रुपये के संदर्भ में 29.49% और डॉलर के संदर्भ में 28.90% की हुई।