थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 04.10.2022 को वादी विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 संतोष कुमार निवासी जयपट्टी कलां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत अपने पिता की हत्या कर शव को शौचालय के सीवर में छिपाने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरूद्ध दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-98/2022 धारा 302/201/120B भादवि 3(2)(V) SC/ST Act. बनाम रविन्द्र प्रसाद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में टीम गठित कर निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त रविन्द्र प्रसाद पुत्र राम लाल गौड़ निवासी जयपट्टी कलां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार कराया गया । आज दिनांक 06.10.2022 को थाना जमालपुर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचना व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त गौतम गौड़ पुत्र रविन्द्र गौड़ व अभियुक्ता सुमन कुमारी पुत्री स्व0 संतोष कुमार को थाना जमालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र प्रसाद द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक संतोष की पुत्री से फोन पर उसकी बात होती थी, संतोष(मृतक) अपनी पुत्री सुमन की शादी कही और करना चाहता था । सुमन के प्रेरित करने पर रविन्दर द्वारा संतोष की हत्या कर शव को अपने पुत्र गौतम के मदद से शौचालय के सीवर में छुपा दिया था । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड(गैती) बरामद किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता —
1.रविन्द्र प्रसाद पुत्र राम लाल गौड़ निवासी जयपट्टी कलां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर उम्र करीब 40 वर्ष ।
2.गौतम गौड़ पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी जयपट्टी कलां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
3.कु0सुमन पुत्र स्व0संतोष कुमार निवासिनी जयपट्टी कलां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष ।