प्रतापगढ़।जनपद की श्री रामलीला समिति प्रतापगढ़ द्वारा विजयदशमी के दिन भगवान श्री राम और रावण युद्ध की मनोहर झांँकी निकाली गई।दोनों योद्धा रामलीला मैदान में द्वंद युद्ध करने के लिए अपनी अपनी सेनाओं के साथ जा डटे।
गोपाल मंदिर से शाम 4बजे भगवान श्री राम अपनी सेना के साथ रावण से युद्ध करने निकले।उधर रावण गोपाल मंदिर से प्रभु श्री राम से युद्ध करने रामलीला मैदान अपनी सेना के साथ पहुंँचा।दोनों के युद्ध को देखकर हजारों की संख्या में मौजूद लोग रोमांचित हो उठे।उधर समिति द्वारा रावण की 80 फीट विशाल प्रतिमा रामलीला मैदान में आकर्षण का केंद्र थी। राम-रावण का युद्ध देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त मैदान में उपस्थित थे।रामलीला समिति ने अतिथियों के लिए मंच बनवा रखे थे।
विजयदशमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह,विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, सेना के कर्नल, जिलाधिकारी नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, हरी प्रताप सिंह आदि रहे।सभी अतिथियों की मौजूदगी में श्री राम रावण का 40 फुट ऊंचे बने हाइड्रोलिक मंच से भयंकर युद्ध हुआ। युद्ध में प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर दिया।मैदान में बने विशाल रावण के पुतले में श्री राम के बाण से लगे तीर से विस्फोट होने पर पुतले का दहन होना लोगों को रोमांचकारी लगा।
उपस्थित जन समुदाय ने भगवान राम की जयकार का गगनभेदी नारा लगाया और उनकी आरती उतारी।आरती करने वालों में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह,विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य,नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, जिलाधिकारी नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, एस0एस0पी0, अपर जिला अधिकारी त्रिभुवन शर्मा, सीओ सिटी एवं एलआईयू इंस्पेक्टर ओ0पी0एन0 सिंह, रामलीला समिति के संरक्षक जय नारायण अग्रवाल, रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, ओमप्रकाश कासौधन, लखन बाबा, सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू' ,मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता आदि प्रमुख रहे।
रावण को मारकर भगवान श्रीराम का विजय रथ चौक होते हुए जेल रोड लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंँचा।वहांँ भगवान की आरती की गई।
वर्षात होने के बावजूद भी जन समुदाय का भगवान राम के प्रति श्रद्धा भाव और इस रोमांचकारी दृश्य वाले मेले को देखना सुखद रहा।
विजय रथ प्रभु जब राम भक्त हनुमान से मिलने हनुमान मंदिर चिलबिला पहुंँचा तो समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने भगवान की आरती उतारी।
संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू' ने कहा कि सभी भक्तों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए।समिति ने मातृ शक्तियों के लिए अलग से मंच बना रखा था।नारियों का पगड़ी पहना व पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया।
समिति ने शांति,सौहार्द पूर्ण एवं भव्य ढंग से संपन्न हुए इस कार्यक्रम हेतु प्रशासन एवं आमजन का आभार व्यक्त किया है।