Right Banner

सैदपुर। नगर के वार्ड 4 में सड़क किनारे बनाई जा रही बिना गुणवत्ता की बाउंड्री को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने ढहवा दिया। बाउंड्री को ठेकेदार द्वारा मौरंग की बजाय सिर्फ सफेद बालू से बनवाया जा रहा था। ईओ ने बताया कि इसके अलावा प्रयुक्त की गई ईंट तीसरे दर्जे की थी, सीमेंट भी बेकार थी, इसके अलावा बाउंड्री की नींव तक नहीं बनाई गई थी। इस बात की शिकायत मिलने के बाद ईओ मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पाया। इसके बाद जेसीबी से पूरी बाउंड्री को ढहवाकर ठेकेदार को पुनर्निर्माण का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प मच गया। ईओ ने कहा कि जनहित के कार्यों में इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। कहा कि पहली बार में ही निर्माण ढहवाकर चेतावनी दी गयी है। दोबारा ऐसा होने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जा सकता है