Right Banner

नोएडा श्री राम लखन धार्मिक लीला समिति द्वारा सेक्टर 45 में आयोजित रामलीला पर्व के तहत विजयदशमी पर्व भारी सुरक्षा के बीच आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर मौजूद रहे।
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एनपी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा  के माता- पिता मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा कुंभकरण मेघनाथ और रावण के पुतलों का दहन किया। रावण का पुतला 65 फुट, कुंभकरण का पुतला 60 फीट और मेघनाथ का पुतला 55 फीट था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है।
उन्होंने कहा कि रावण को अपने अहंकार की वजह से इतना विद्वान व वीर होते हुए भी युद्ध में हार मिली।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दशहरा पर्व देखने आए लोगों को दशहरा पर्व की बधाई दी और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अच्छाई के रास्ते पर चलकर देश व समाज का भला करना चाहिए। उन्होंने कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन के बाद ,रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड आई ए एस अधिकारी एनपी सिंह ने भी वहां मौजूद लोगों को तथा रामलीला आयोजन समिति को मुबारक बाद दी।आज शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा का शहीदी दिवस भी है ।
इसलिए रामलीला आयोजकों ने शहीद कैप्टन शशी कांत शर्मा जी को श्रद्धांजलि भी दी।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने रामलीला में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया और वहां मौजूद लोगों को रामलीला की शुभकामनाएं दी।
 साथ ही उन्होंने कहा कि 32 वर्षों से रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले बना रहे मुरादाबाद निवासी सतीश कुमार ने इन पुतलो  को बनाया था। इस अवसर पर रामलीला वाचक पंडित कृष्णा स्वामी ने रामलीला आयोजन समिति और रामलीला देखने वालों को भी बधाई दी।
दशहरा पर्व के अवसर पर मनोज अग्रवाल, कुमारी पूनम सिंह राजेंद्र जैन संजय गोयल आलोक गुप्ता विकास बंसल अनुज गुप्ता प्रदीप अग्रवाल मनीष अग्रवाल सुभाष चंद्र शर्मा बलराज गोयल अशोक गोयल सुशील सिंगल गिर्राज अग्रवाल राधेश्याम गोयल प्रवीण बंसल महावीर गोयल डॉक्टर एसपी जैन राजेंद्र भाटी जगदीश भारद्वाज दीपक बंसल आदि मौजूद थे।