Right Banner

भारतीय सिक्कों का कूट करण करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मोटरसाइकिल पर 03 कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे ₹ 41247/- मूल्य के सिक्के बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के लिए तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गये हैं । 
              उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 04.10.2022 को थाना चील्ह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थानाध्यक्ष चील्ह अजीत कुमार श्रीवास्तव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सिक्कों को एकत्रित कर कूट करण कर भारतीय सिक्कों का दुरूपयोग करने हेतु ले जा रहा है । उक्त सूचना के आधार पर थाना चील्ह पुलिस बल द्वारा थाना चील्ह क्षेत्र से मोटरसाइलिक सवार योगेश्वर उर्फ राजू कसेरा पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी तुलसी चौक अहई थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को मोटरसाइकिल पर व्यवस्थित किये प्लास्टिक के 03 कंटेनरों के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर रखें कंटेनरों को खोलवा कर चेक किया गया तो तीनों कंटेनरों में ₹ 5 के 8040, ₹ 2 के 499 व ₹ 1 के 49 इस प्रकार कुल 8588 भारतीय सिक्के मूल्य ₹ 41247/-, वजन-75 किग्रा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-135/2022 धारा 250,251,253,420 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है