नोएडा सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में नवरात्रि के नौवें दिन बोधगया मठ के महंत रमेश गिरी महाराज के सानिध्य में मां सिद्धिदात्री का विधि विधान से पूजन किया गया। पंडित मनोहर दीक्षित शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह 7 बजे से हवन यज्ञ कराया गया जिसमें दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से मातारानी एवं अन्य देवताओं को आहुतियां प्रदान की गईं । हवन यज्ञ के उपरांत आरती की गई। मातारानी को मिष्ठान व फलों का भोग लगाया गया और सभी भक्तों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि मां सिद्धिदात्री सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं। मातारानी सबका कल्याण करने वाली हैं जो भक्त माता की प्रेम के साथ आराधना करते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। नवरात्रि में माता की आराधना से अनंत गुना फल की प्राप्ति होती है। विजय दशमी के दिन 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुटी व्यवस्थापक विकास भारती, पंडित अभिषेक तिवारी, अशोक कुमार, ओम कुशवाहा, पंडित चंद्रकांत दुबे,संजय त्यागी, बबलू चौहान, चौधरी जयकरण सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।