डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर में शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन मंगलवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है। सुबह से ही मंदिर व पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। माता के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर एवं पंडाल गूंज उठा। लोगों ने पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा के नौवें स्वरुप मां सिद्धिदात्री की आराधना की। माना जाता है कि माता सिद्धिदात्री की पूजा करने से व्यक्ति को सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही उसे ज्ञान, बुद्धि, धन, ऐश्वर्य इत्यादि सभी सुख-सुविधाओं की भी प्राप्ति होती है। कई लोग नवरात्र पर्व की नवमी तिथि को कन्या पूजन कर 9 दिनों से चले आ रहे व्रत का पारण करते हैं।
वही डाला बाजार रामलीला मैदान के समीप जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन मंगलवार को समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू पटेल के द्वारा माँ दुर्गा की पूजा व आरती भव्य तरीके से किया गया। उन्होंने बताया कि एकादशी को भंडारे के बाद मातारानी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
वही डाला वैष्णों मंदिर में आज भोर में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी एवं मंदिर परिसर माँ के जयकारों से गूंज उठा। जिसके उपरांत अग्रवाल धर्मार्थ समिति के द्वारा बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में अर्जी लगातें हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं अध्यक्ष मुकेश गर्ग सचिव राजेंद्र गर्ग कोषाध्यक्ष विकास बंसल दिनेश गर्ग राकेश गर्ग कृष्ण गर्ग महावीर गोयल नवनीत अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल जगदीश बंसल राजकुमार गोयल अनिल जिंदल निखिल गर्ग सुनील गर्ग सहित समिति के सदस्य शामिल रहे
वहीं सुरक्षा को लेकर चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत एवं डाला चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी अपने सभी स्टाफ सहित महिला आरक्षी के साथ चुस्त दुरुस्त नजर आए।