Right Banner

बलिया के ज्ञानकुंज एकेडमी में लगा वैक्सीन लगाने का कैंप,400 से अधिक किशोरों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


बलिया।कोरोना से जंग में टीकाकरण अहम हथियार साबित हो रहा है। तीसरी लहर से जंग में इस हथियार की आपूर्ति मे जनपद के शिक्षा की क्षेत्र मे अग्रणी विद्यालय बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी मे जिला प्रशासन के सहयोग से आज तीसरे दिन कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाकर छात्र-छात्राओ के जरिए लगभग 400 से अधिक बच्चों ने कोविड का टीका लगवाया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने वैक्सीन के इस कैंप मे अधिक से अधिक अनवरत छात्रो को शासनादेश व गाइडलाइन तहत वैक्सीन लगवाने के लिए सभी अभिभावको को प्रेरित किया है। शिक्षा के इस मंदिर मे वैक्सीनेशन के प्रति किशोरों का भारी उत्साह रहा।

ज्ञानकुंज एकेडमी के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पाण्डेय व  विद्यालय के प्रबंधक डा0 देवेंद्र नाथ सिंह ने टीका लगवाने आए बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए कोविड का टीका एक हथियार के रूप में कार्य करेगा। प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने कहा कि बच्चे कोविड संक्रमण से घबराएं नहीं, बल्कि कोविड से बचाव के रास्ते अपनाएं। स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बधुड़ी के स्वास्थ्य अधिकारी वेरिफायर पंकज मिश्रा तथा वैक्सीनेटर नीतु पटेल नियमित विद्यालय के छात्र-छात्राओ वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही है।