डाला सोनभद्र - विकासखंड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के झपरहवाँ टोला में महज 6 माह पूर्व बना सड़क व पुलिया पहली बारिश में ही अपना रंग रूप दिखाने लगा । जिन रास्तों पर मोटरसाइकिल व चार चक्के गाड़ियों को चलने के लिए बनाया गया था सड़क वही 14चक्का से 20 चक्का की गाड़ियां ओवरलोड चलने की वजह से सड़क खराब होने की स्थिति में आ गई।आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में चोपन थाना अंतर्गत सलाई बनवा रेलवे स्टेशन से लगभग प्रतिदिन कई दर्जन गाड़ियां ओवरलोड कोयला लेकर तेलगूडवा के रास्ते वाराणसी को जाती हैं वही कुछ गाड़ियों द्वारा शॉर्टकट साधारण रास्ता निकालने के लिए जिसमें जल्दबाजी हो सके इसलिए ग्रामीण संपर्क मार्ग से होकर गुजरना प्रारंभ कर दी जो संपर्क मार्ग स्वतः ही खानापूर्ति कर बनाया गया था मानक के विपरीत था वह समय से पहले ही मुंह चिढ़ाने लगा ऐसी स्थिति में इंजीनियरिंग का जीता जागता नमूना प्रमाण देखने को मिला कि मरहम पट्टी करके बनाया गया पुलिया स्वयं में इतरा रहा है और पहली बारिश में ही बंदरों की तरह दांत चिहारना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया में लगाए जा रहा सामग्री खराब है इसकी शिकायत करने पर ग्रामीणों को ही डांट कर भगा दिया जाता था आखिरकार गरीब मजदूर अपनी शिकायत किससे करने जाएं मौके पर पुलिया से निकलने वाले साइड वालों कई टुकड़ों में बनाए गए जिनके कारण वह पानी की पहली बारिश होते ही मिट्टी के दबाव के कारण धसना शुरू कर दिया। और निर्माण करा रहे जेई तथा ठीकेदार के काले कारनामों की पोल खुल गई स्थानीयों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है कि जिलाधिकारी महोदय कभी भी एक नजर यहां भी आकर देखें ।जिसमें हम गरीबों का भी सुनने वाला कोई मिल सके ।