प्रयागराज। नवमी को शाम को सात बजे खुल्दाबाद स्थित घास सट्टी से महंत बाबा पजावा राम लीला कमेटी की तरफ से 10 से 15 कलात्मक चौकियों के साथ भव्य रामदल निकलेगा। विजयदशमी के दिन पजावा और पत्थरचट्टी का रामदल दोनों एक साथ निकाला जाएगा।
पजावा कमेटी के पदाधिकारी छोलू मल्होत्रा ने बताया कि रामदल में भगवान से संबंधित चौकियां निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि फूहड चौकियों को सम्मिलित नहीं किया गया है, वही पत्थरचट्टी सिंगार कमेटी के संयोजक उमेश जाडिया ने बताया कि इस बार 20 से 25 कलात्मक और नक्काशी दार कई चौकियां शामिल की गई है।
हर चौकियों में अलग-अलग भगवान राम से संबंधित कथाओं को दर्शाया गया है, हर चौकियों में 15 से 20 मिनट का कहानी रूपांतरण में कलाकार प्रदर्शन करेंगे। अश्लीलता और फुहड चौकियों को जगह नहीं दी गई है। पत्थरचट्टी का रामदल आर्य कन्या चौराहे से रात 08:00 बजे ढोल नगाड़ा, बैंड बाजा, हाथी-घोड़े के साथ निकाला जाएगा।
वही कोरोना महामारी के 2 साल बाद इस वर्ष भव्यता के साथ धूमधाम से दशहरा मनाया जा रहा है। हर तरफ चकाचौंध लाइटों की सजावट की गई है। रंग बिरंगी लाइटों से चौक, बहादुरगंज, लोकनाथ, मुट्ठीगंज, रामभवन, जानसेनगंज जगमगा रहा है ।अबकी बार कुछ चौकियों में खतरनाक महामारी कोरोना वायरस को भी दर्शाया गया है। त्रासदी झेल चुके प्रयागराज शहर के वासी इस चौकी को निकालने के लिए काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं।