Right Banner

मीरजापुर 07 अक्टूबर 2022- मा० मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में वर्षा ऋतु की समाप्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव, एवं झाड़िया प्रचुर मात्रा में हो जाती है, जिसके कारण जलजनित संक्रामक रोगों जैसे मलेरिया, टाइफाइड, ज्वर एवं डेंगू का प्रकोप ज्यादा होने की संभावना बढ़ जाती है । वर्तमान समय में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू रोग का प्रकोप ज्यादा है। उक्त के रोकथाम के लिए जन समुदाय में जनजागरूकता एवं विशेष सफाई अभियान तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग कराया जाना अति आवश्यक है। उक्त कार्य को सकुशल कराने एवं प्रत्येक दिन वाट्सऐप के माध्यम से कराये गये कार्यो की फोटोग्राफ हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस को निर्देशित किया जाता है कि सतत फागिंग एवं छिड़काव के कार्य के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी संयुक्त रूप से रणनीति बनाते हुए जनपद के 809 ग्राम पंचायतों के 1874 राजस्व ग्रामों में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से सफाई कर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायतों के समस्त राजस्व ग्रामों, मजरों, मुहल्लों, शासकीय भवनों एवं विद्यालयों पर सघन सफाई अभियान तथा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा डेंगू से बचाव हेतु जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है