Right Banner

नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण से निपटने को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल को अपने एरिया में निर्माणाधीन इमारतों को कवर कराने, धूल वाले जगहों पर पानी का छिड़काव करने, एंटी स्मॉग गन लगवाने समेत कई निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कॉल सेंटर नंबर भी जारी करने को कहा है, ताकि ग्रेटर नोएडा के निवासी कहीं भी प्रदूषण दिखे तो उसकी सूचना दे सकें।