- होम
- राज्य
- Allahabad University के छात्र ने आत्मदाह का किया प्रयास, फीस वृद्धि के विरोध में रास्ताजाम
Allahabad University के छात्र ने आत्मदाह का किया प्रयास, फीस वृद्धि के विरोध में रास्ताजाम
19/09/2022

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आंदोलन अब आत्मघाती रूप लेने लगा है। इस आंदोलन में शामिल छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक छात्र ने आज सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। आदर्श भदोरिया नामक इस छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। इससे छात्र संघ परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई। पुलिस ने मिट्टी का तेल छिड़क चुके आदर्श भदौरिया को किसी तरह से पकड़ा और आग लगाने से रोका।