पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 01.09.2022 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुल 03 नफर गांजा तस्करों 01. राकेश बाई पत्नी महेन्दर निवासिनी ग्राम पिंडौरा, थाना नागौद, जनपद सतना, मध्य प्रदेश, उम्र लगभग 25 वर्ष तथा 02. बरेनी बाई पत्नी स्वर्गीय हिलौन्दा लाल निवासिनी ग्राम उचेहरा, थाना नागौद, जनपद सतना, मध्य प्रदेश, उम्र लगभग 55 वर्ष तथा 03. 01 नफर बाल अपचारी उम्र लगभग 15 वर्ष के कब्जे से क्रमशः 12 किग्रा, 12 किग्रा एवं 06 किग्रा ( कुल 30 किग्रा ) अवैध गांजा बरामद कर उक्त बरामदगी के सम्बंध में थाना रायपुर पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।
विवरण अभियुक्ता एवं बालअपचारी –
01. राकेश बाई पत्नी महेन्दर निवासिनी ग्राम पिंडौरा, थाना नागौद, जनपद सतना, मध्य प्रदेश, उम्र लगभग 25 वर्ष।
02. बरेनी बाई पत्नी स्वर्गीय हिलौन्दा लाल निवासिनी ग्राम उचेहरा, थाना नागौद, जनपद सतना, मध्य प्रदेश, उम्र लगभग 55 वर्ष ।
03. एक नफर बाल अपचारी, उम्र लगभग 15 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1- कुल 30 किग्रा अवैध गांजा ।
पुलिस टीम का विवरणः-
01. उ0नि0 नागेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
02. आरक्षी मुकेश श्रीवास्तव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
03. म0आ0 ज्योति सोनकर, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
04. म0आ0 शिवानी केशरवानी, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।