कैंसर जागरूकता पर सेमिनार आयोजित
नैनी प्रयागराजः एथिलिन्ड कॉलेज ऑफ होम साइंस, सैम हिग्गिनबॉटम कृषि प्राद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट एवं मीडिया न्यूज आपकी खबर हर वक्त की संयुक्त तत्वाधान में पोषण सप्ताह (1-7 सितम्बर 2022) के उलक्ष्य में दिनांक 01/09/2022 को प्रातः 11ः00 बजे एक दिवसीय ’’ कैंसर जागरूकता’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन जैकब इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉली एण्ड बायों इंजीनिरिंग विभाग के सेमिनार हॉल में किया गया।
क्रार्यक्रम में उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि माननीया अभिलाषा गुप्ता नंदी मेयर प्रयागराज, डा0 सबी अहमद- कमला नेहरू हास्पिटल, निदेशक एच0आर0एम0आर0 (डा0) अभिलाषा लाल, वरिष्ठ संपादक श्री सार्थक पाण्डेय, डा0 राधा रानी घोष और डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव उपस्थित थी। जिनके द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का आरम्भ किया गया माननीया मेयर अभिलाषा गुप्ता जी के द्वारा पौधारोपण विश्वविद्यालय के कैम्पस में किया गया।
माननीया मेयर जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कैंसर विषय पर अपने विचार और इसकी जागरूकता के लए घर-परिवार के सदस्यों का चिकित्सक से समय-समय पर जॉंच कराने तथा स्वस्थ पोषण भरपूर आहार लेने की सलाह दी। मेयर जी ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ महिला न की अपना बल्कि अपने पूरे परिवार समाज तथा एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करती है।
डा0 शबी अहमद ने हमे अपने दैनिक आहार मे हरी सब्जियों तथा लाल-पीले रंग के फलो का सेवन करने की सलाह दी और कैंसर से डरने की नही बल्कि उस डर से लड़ने का हौसला दिया। डा0 राधा रानी घोष ने स्त्रिीयों में होने वाले कैंसर, उनसे बचाव व रोकथाम पर अपने विचार दियें
इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट की प्रेसिडेन्ट डा0 प्रतीमा श्रीवास्तव, भूतपूर्व प्रेसिडेन्ट रतना जयसवाल ज्योति श्रीवास्तव, सेक्रेटरी श्रीमती रेखा खरे एवं ट्रेजरार सुमन अग्रवाल, डा0 नीरू बाला, डा0 अन्शू, डा0 रितू दूबे, डा0 अनीशा, डा0 अल्का आदि उपस्थित रही।
सेमिनार की आयोजिका एथिलिन्ड कॉलेज ऑफ होम साइंस की डी प्रो0 (डा0) रानु प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सेमिनार में एथिलिण्ड कॉलेज ऑफ होम साइंस के सभी फेकेल्टी मेम्बर, छात्र-छात्रायें एंव अन्य कॉलेजों के फेकल्टी मेम्बर भी उपस्थित थे।