Right Banner

बारा, प्रयागराज -बांदा हाइवे पर बारा थाना क्षेत्र के रिगवां मोड़ पर डंपर से अनियंत्रित होकर सरकारी बस भिड़ गई। इसमें सरकारी बस का चालक सहित कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बारा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जसरा सीएचसी भेज दिया है। घटना बुधवार दोपहर बाद की है।
प्रयागराज की ओर से एक डंपर शंकरगढ़ की ओर जा रहा था। उसके पीछे पीछे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बांदा डिपो की बस सवारी भर कर बांदा जा रही थी।रिगवां मोड़ पर अचानक डंपर के आगे कुछ मवेशी आ गए। मवेशियों को बचाने के चक्कर में डंपर के चालक ने ब्रेक लगा दिया।बस डंपर में पीछे से भिड़ गई।बस का चालक सहदेव बस में फंस गया। सूचना पर पहुंची बारा पुलिस ने गांव वालों की मदद से उसे बाहर निकाला। घायलों में परिचालक तुलसीराम ,रोडवेज बस में सवार बैजनाथ, कुबेर ,राकेश निवासी गण बिसंडा, राजू, हरिकांत, अतर्रा, अजय सिंह,  फूलमती, रायपुरा कामता प्रसाद कानूनगो निवासी गण राठ,मानस पांडे मऊ ,अमित गुप्ता, रोहित पांडे निवासी गण कर्वी, कमलेश देवी रानीपुर ,सुषमा देवी निवासी गण खंडवा, शिवकुमारी मऊ, शिवप्रसाद , विजय कुमार चित्रकूट, मूलचंद मऊ, रोहित कुमार बरगढ़ है। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जसरा सीएचसी भेजा है। संवाददाता राकेश मिश्रा आधुनिक समाचार बारा