Right Banner

इसरो 14 फरवरी को करेगा इस साल के लांच मिशन की शुरुआत, PSLV-C52 ले जाएगा EOS-04 उपग्रह

 

बेंगलुरु, प्रेट्र। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2022 के अपने लांच मिशन की शुरुआत 14 फरवरी को करेगा। स्पेस एजेंसी उस दिन पीएसएलवी-सी52 राकेट से अर्थ आब्जर्वेशन सेटेलाइट (ईओएस-04) को ध्रुवीय कक्षा में भेजेगी।

इसरो ने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लांच पैड से सोमवार को सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर पीएसएलवी-सी52 को लांच किया जाएगा। इसके लिए 25 घंटे 30 मिनट की काउंटडान की प्रक्रिया 13 फरवरी को सुबह चार बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी। पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल यानी पीएसएलवी-सी52 को 1,710 किलोग्राम के ईओएस-04 को कक्षा में पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसरो ने बताया कि ईओएस-04 के साथ ही दो छोटे सेटेलाइट भी भेजे जाएंगे। इनमें छात्रों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलाजी (आइआइएसटी) का इंस्पायर सैट-1 और दूसरा इसरो का टेक्नोलाजी डेमोंस्ट्रेटर सेटेलाइट (आइएनएस-2टीडी) है जो भारत-भूटान का संयुक्त उपग्रह है।

ईओएस-04 एक रडार इमेजिंग सेटेलाइट है जिसे सभी मौसम में कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ मानचित्रण जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हुई उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने के लिए डिजाइन किया गया है।