Right Banner

बरहाई में अगर एक माह में बिजली नहीं लगती तो होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल जन अस्मिता यात्रा शहडोल ने आदिवासी परिवार को बिजली कीसमस्या से निजात दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

भारत देश के मध्य प्रदेशः में आदिवासियों की हालत अत्यंत गंभीर है भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी राष्ट्रपति तो बना कर आदिवासियों को छलने का कार्य किया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लाख दावे करे लेकिन आजादी के 75वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है लेकिन विकास की एक झलक शहडोल जिले के लोहारी विकासखंड के बुढ़वा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगरदहा अंतर्गत ग्राम बरहाई स्थिति है जहां आज तक विकास की कोई झलक देखने को नहीं मिला जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची जबकि यहां लगभग बारह सौ कोल समाज के लोग निवासरत है इस गांव में आज न तो सड़क है,न  स्कूल है ना  पानी है, यहां के लोग को  मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है इन आदिवासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है समाज सेवी जन जन चहेते प्रभात व्दुवेदी बिन्नू ने सभी आदिवासी समाज को लोगों को भरोसा दिलाया है कि आप लोगों को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का प्रण लिया है और इस संबंध में सांसद महोदया एवं विधायक शरद जुगलाल कोल, कलेक्टर शहडोल तथा बरिष्ठ अधिकारियों को को अवगत कराया लेकिन आदिवासियों की समस्या का जब कोई हल नहीं निकला तो चाणक्य न्यूज़ चैनल परिवार से जुड़ कर आदिवासियों की समस्या को अवगत कराया गया तो हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर आदिवासियों के हालात का जायजा लिया जो आदिवासियों से सुनिए इनकी ज़ुबानी