अंदाज़ पोएट्री की चतुर्थ वर्षगाँठ के अवसर पर नैनी स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के बीच अंदाज़ महोत्सव का स्थापना दिवस, रंगारंग और बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ| जहाँ प्रयागराज व दूर- दराज से आए विविध प्रतिभाओं ने समा बांधा| अपनी गायन कला एवं कविताओं के माध्यम से प्रयागराज की गरिमा का उदाहरण प्रस्तुत किया|
कार्यक्रम के आयोजक व अंदाज़ पोएट्री के संस्थापक पं० विजेन्द्र पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि पधारे हुए श्री जे० पी० मिश्रा ( पूर्व एस० डी० एम०) जी का मालार्पण कर मोमेंटो भेंट करते हुए स्वागत किया; सुश्री संध्या कनौजिया ने बेहतरीन मंच संचालन किया| इस अवसर पर आधारशिला वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्री सुशील श्रीवास्तव जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, साथ में
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गायक श्री मिश्रा बंधु, वरिष्ठ समाज सेवक श्री प्रभाकर तिवारी, एस० पी० श्रीवास्तव, श्री योगराज मिश्रा,श्री पुनीत अरोरा, पूनम मिश्रा, प्रियंका सेन, श्री विवेक गुप्ता जी भी कार्यक्रम में अंत तक उपस्थित रहे|अतिथि कवियों में पं० श्री सुनील नवोदित, मो० सद्दाम,डॉ•राहुल शुक्ल 'साहिल', गायक आशीष शर्मा, गायक नीरज शुक्ला, श्री कमल मिश्रा व दुष्यंत इलाहाबादी इत्यादि अतिथिगण, वरिष्ठ साहित्यकार, गायक एवं अन्य कलाकार बड़ी संख्या में आश्रम की माताओं एवं बुजुर्ग वृद्धजनों के बीच उपस्थित रहे|
अंदाज़ कार्यकारिणी के तरफ से पं० शुभम दुबे, अनुराग मिश्रा व सुश्री श्रेया मिश्रा ने अपनी लगन से कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया| आयोजक ने विशेष रूप से श्री गोस्वामी शशांक भारती जी व पूरे आधारशिला एवं श्री अनुज अग्रवाल जी (व्यापार मंडल ) को उनके कार्य व कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया|
कुछ विशेष समाजसेवी एवं बहुमुखी प्रतिभावान व्यक्तित्वों को अंदाज़ गौरव सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया| अन्य प्रमुख प्रतिभाओं को "अंदाज़ गौरव" से सुशोभित किया गया जिसमें श्री श्रवण शर्मा (सी फार), नमित द्विवेदी (समाज सेवक), श्री मंगला तिवारी (पत्रकार, हिन्दुतान), रजत गुप्ता ,श्री रामजी केसरवानी (वरिष्ठ पत्रकार), सुश्री निशा मिश्रा (समाज सेविका), श्री मुकेश गुप्ता (पत्रकार (BP 100 न्यूज़), श्री अजय गुप्ता (पत्रकार) एवं सुधांशु शर्मा (पत्रकार) को 'अंदाज गौरव सम्मान' द्वारा सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जे० पी० मिश्रा जी ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम इंसान को ऊर्जावान और ओजस्वी बनाते हैं| नवोदित कलमकारों, कलाकारों एवं बच्चों को मंच और बैनर प्रदान करने का कार्य काबिले-तारीफ है; कमुदितों को पल्लवित और पुष्पित करने का कार्य अंदाज पोएट्री वर्ल्ड बखूबी निभा रही है | संस्था यूँ ही निरन्तर प्रगति करती रहे| आधारशिला वृद्धाश्रम के मैनेजर सुशील श्रीवास्तव जी, विमल गिरी एवं आश्रम के अन्य कर्मचारियों के सहयोग के लिए कोटि कोटि आभार व्यक्त किया|
इस दौरान कार्यक्रम में दूर-दराज से आने वाले प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से मनमोहक प्रस्तुतिया दीं जिनमें श्रीमती मिली श्रीवास्तव,सुश्री श्रेया मिश्रा,सुश्री श्रेया शिवमूर्ति, अर्थ श्रीवास्तव, शुभम यादव, डॉ. अवनीश गुप्ता, साधना गुप्ता, श्वेतांक सिंह, शाहीन खान, वर्तिका श्रीवास्तव,अर्पिता श्रीवास्तव,अक्षिता,ओम प्रकाश शर्मा,सुधांशु शुक्ला, संध्या मौर्या, माही शुक्ला, उत्कर्ष यादव इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल रहें|