प्रयागराज-करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा नीबी में नहर से लगी सरकारी सड़क जिसका निर्माण आज कई वर्षों के बाद नवनिर्वाचित प्रधान प्रवीण कुमार के द्वारा लोगों के अवरुद्ध एवं परेशानियों को देखते हुयें उस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार सड़क का निर्माण कराकर नहर तक लगाकर लोगों के आवागमन को सरल निकाय दिया। लेकिन आपको बता की नहर को क्रास करने के लिये प्रधान के द्वारा पुलिया व्यवस्था कर लगाया गया जो पानी आसानी से क्रास होता रहा। लेकिन नहर विभाग अधिकारियों द्वारा प्रधान प्रवीण कुमार पर कानुनी कार्यवाही दर्ज कर मुकदमा दायर कर दियें। विभागी अधिकारी एवं कानुनी कार्यवाही के अनुसार पुलिया निकलवाने का आदेश जारी किया गया जिससे पुलिया को निकाला गया । जिसे ग्राम सभा नीबी के साथ अन्य ग्रामसभा के लोगों का आवागमन अवरुद्ध होने से लोगों में आक्रोस का माहौल बना हुआ हैं, क्योंकि यही एक ऐसा मार्ग था जो लोगों का आवागमन बनी रहती थी। वहीं पर उपस्थिति लोगों का कहना हैं की बगल में बगीचे से कभी-कभी आवागमन होती थी लेकिन ओ बारिश की वजह से भष्ट हैं और ओ गाव के लोगों की निजि संपत्ति मार्ग था ओ नियमित आवागमन का मार्ग नहीं हैं। यही पर ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार का कहना हैं की जब तक सरकारी पुलिया का आदेश जारी नहीं हो रहा हैं तब तक इस पुलिया को लगें रहने का आदेश उच्च अधिकारियों द्वारा चाहता हूँ ताकी लोगों का आवागमन किसी भी प्रकार का आवरूध्द न हों। और प्रधान का कहना हैं की इसका लिखित एप्लिकेशन एस.डी.एम एवं अन्य अधिकारियों को दिया गया हैं जिसका अभी तक इंतजार हैं अभी कोई जवाब नहीं मिला हैं।