झाँसी। आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को प्रगतिरथ समाजसेवी संस्था द्वारा शिव शंकर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा समस्त कॉलोनी में राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम किया गया एवं सभी से अपील की गई कि अपने निवास स्थान एवं कार्यालयों पर 12 से 15 अगस्त तक तिरंगा जरूर फहरायें, राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित नियमों की जानकारी लोगों को दी गयी। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विजय चौहान ने कहा हमारे संविधान ने हमारे नागरिकों को जाति, धर्म, रंग, निवास स्थान आदि सभी भेदभाव को छोड़कर मौलिक अधिकार दिये हैं लेकिन इनके साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी है जो संविधान के अनुच्छेद 51(अ) में वर्णित है जिस तरह हम अपने मौलिक अधिकारों की मांग करते हैं उसी तरह मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिये। राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रगान हमारी शान हैं हमें इसका सम्मान करना चाहिये। संस्था की सचिव डॉ० संध्या चौहान ने कहा चार दिवसीय झंडा वितरण कार्यक्रम में हमारा प्रयास है कि उपलब्धता के आधार पर हम प्रतिदिन अधिक से अधिक राष्ट्रीय ध्वजों का वितरण करें और अन्य सामाजिक संगठनों से भी अनुरोध किया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में शासन और प्रशासन का सहयोग करें। इस कार्यक्रम में संस्था से विजय सिंह चौहान, डाॅ० संध्या चौहान, तेजेंद्र चौहान, सैमसन डेविड, वीना नारोलिया, सना, जरीना खातून, रंडोल्फ मॉरिस, सत्य सिंह, अजय परिहार, लला, अर्नोल्ड कैरी, विल्सन मर्फी आदि उपस्थित रहे।