Right Banner

प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत तिलौरी विकास खंड लक्ष्मणपुर के भ्रष्टाचार संबंधी खबर लिखने पर पत्रकार पर फर्जी मुकदमा प्रधान पति ने लिखवाया है जिससे पत्रकारों में आक्रोश है।
                तिलौरी ग्राम पंचायत का पूर्व प्रधान मोहम्मद अख्तर पुत्र हामिद अली जिसकी पत्नी इस समय प्रधान है।उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास,सीमेंट चोरी सहित लगभग एक दर्जन लगभग  मुकदमे हो चुके हैं।वह जेल भी काट चुका है।अपनी दबंगई और गुंडई से लोगों को फर्जी मुकदमे में फँसाने में माहिर इस दबंग प्रधान पति ने ग्राम पंचायत की भ्रष्टाचार संबंधी खबर लिखने पर पत्रकार डॉ०रणजीत सिंह के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पत्रकार ने 17 मई को इसकी ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार और इसकी मनमानी के संबंध में खबर छापा जिससे बौखला कर इसने 18 मई को पत्रकार डॉ०रणजीत सिंह को गहरी मोड़ पर अपने साथियों संग रोककर भला बुरा कहा और उन्हें जान से मारने की धमकी दिया। पत्रकार ने 20 मई समन्वित शिकायत प्रणाली पर शिकायत कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांँग की।पीडि़त पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में यह आशंका व्यक्त की थी कि कूटरचित दस्तावेजों में माहिर और गिरोह बंदी करके कई लोगों को मुकदमे में फंँसाने वाला यह दबंग प्रधान उन्हें किसी फर्जी मुकदमे में फँसा सकता है।इसके बावजूद क्षेत्राधिकारी लालगंज ने अपनी जांँच में भ्रष्टाचार संबंधी लिखी की जांँच खंड विकास अधिकारी के दायरे में आने को बताते हुए अपनी रिपोर्ट में लिखा कि वह निगरानी कर रहे हैं जिससे पत्रकार को किसी भी प्रकार का जान का खतरा नहीं है।लिहाजा किसी भी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है।
                         इसी बीच दबंग प्रधान पति पत्रकार को फर्जी मुकदमें में फँसाने की धमकियांँ देता रहा।आखिरकार अपनी कूट रचना में माहिर उस दबंग प्रधान पति ने तिलौरी ग्राम पंचायतों के सात लोगों के साथ ही डॉ० रणजीत सिंह के विरुद्ध लीलापुर थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवा दिया जिससे पत्रकारों में आक्रोश है।जो दबंग और अपराधिक किस्म का प्रधान पति खुद दूसरों को पीड़ित कर रहा हो, हत्या का प्रयास कर रहा हो, सीमेंट चोरी कर रहा हो,जान से मारने की धमकी दे रहा हो उसने   फर्जी ढंग से एक पत्रकार को मुकदमे में फँसा कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नीचा दिखाने का कुत्सित प्रयास प्रयास किया है।प्रधान तिलौरी द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में की गई मनमानी एवं हेराफेरी की जांँच करवाने के लिए 17 ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से जांँच करवाने की  मांँग भी कर चुके हैं।
                   उसके इस कृत्य से मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शुक्ल ने कहा कि इस तरह से पत्रकार की कलम को रोकने और उसे नीचा दिखाने का कार्य जिस तरह से इस प्रधान ने किया है इसके विरुद्ध व्यापक जन आंदोलन चलाया जाएगा।पुलिस को तत्काल ऐसे दबंग प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिए और पत्रकार डॉ०रणजीत सिंह से फर्जी मुकदमा हटाया जाना चाहिए।
पत्रकार एवं संपादक अखिल नारायण सिंह,बृजेंद्र सिंह,अरविंद दुबे,मुकेश सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,प्रिंस प्रजापति,राहुल चौधरी, अनंत सिंह तोमर आदि ढेर सारे पत्रकारों ने ऐसे प्रधानपति के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांँग की है।