प्रतापगढ़। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध हेमवती नंदन बहुगुणा पी0जी0कालेज लालगंज की पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को देखकर विश्वविद्यालय ने उसे नर्सिंग की परीक्षा का केंद्र बनाया है।
लालगंज तहसील में एकमात्र वित्त पोषित महाविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा की शैक्षिक गुणवत्ता एवं परीक्षा के सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इसे पैरामेडिकल कॉलेज की परीक्षा का केंद्र बनाया है जिस पर परीक्षाएं चल रही हैं।प्राचार्य डॉ० शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में हो रही इस परीक्षा में महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के पश्चात उन्हें प्रवेश दिया जाता है।उड़ाका दल की सक्रियता से अभी तक किसी भी परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधन का प्रयोग करने का समाचार नहीं मिला है।शुक्रवार की प्रथम पाली की परीक्षा में 52परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में 15परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कालेज के जनसूचनाधिकारी
डॉ०फणीन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि इस महाविद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित शाख के कारण विश्वविद्यालय इसे दिन प्रतिदिन नई जिम्मेदारियांँ प्रदान कर रहा है।