Right Banner

शक्तिनगर/सोनभद्र:-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज एलकेजी से लेकर कक्षा द्वितीय तक के छात्रों की रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुईl कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने संबंधित कक्षा अध्यापकों एवं कार्यक्रम के निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया l  
कार्यक्रम के दौरान एलकेजी के प्रतिभागियों ने जहां दैनिक जीवन में खाद्यान्न के रूप में प्रयोग आने वाली भिन्न-भिन्न सब्जियों के रूप में अपनी प्रस्तुति दी वही यूकेजी के छात्रों ने समाज सेवकों के रूप में डॉक्टर, सैनिक, अध्यापक, किसान एवं दूध वाला बनकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
कक्षा एक के छात्रों ने जहां देवी देवताओं के रूप में मां काली, दुर्गा, राधा ,पार्वती, सरस्वती, सीता, लक्ष्मी एवं हनुमान के रूप में अपनी प्रेरणास्पद प्रस्तुति दी, वही कक्षा द्वितीय के छात्रों ने देश के राष्ट्र पुरुषों, महापुरुषों, प्रेरणा स्रोत पुरुषों के व्यक्तित्व के रूप में सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद,  सुखदेव, शिवाजी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, रानी दुर्गावती, झांसी की रानी एवं इंदिरा गांधी के रूप में अपनी प्रस्तुति देकर एवं उनके विशिष्ट कथनों की याद दिलाते हुए सबका मन आकर्षित किया  l
कार्यक्रम समापन पर प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा अपने संदेश में बताया कि परिवार नागरिक गुणों की प्रथम पाठशाला है, प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए तथा साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि बच्चे के विकास में प्राथमिक शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है l