Right Banner

नोएडा नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बैडमिंटन में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस व देश का नाम रोशन करने वाले कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैनात कांस्टेबल गगन कुमार पासवान की वापसी पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इधर कांस्टेबल गगन कुमार पासवान को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा मोमेंटो, प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । एयरपोर्ट से कांस्टेबल गगन कुमार पासवान को फूलों से सजी हुई खुली जीप में पुलिस लाइन लाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस व देश का नाम रोशन करने पर पुलिस अधिकारियों ने उनकी जमकर सराहना की।
नीदरलैंड में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बैडमिंटन खेल में ब्रोंज मेडल जीतने के बाद कांस्टेबल गगन कुमार पासवान बीती शाम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए प्रतिसार निरीक्षक व एसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर कांस्टेबल गगन कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन से गगन पासवान के स्वागत में फूलों से सजी हुई खुली जीप एयरपोर्ट भेजी गई थी। इस जीप से कॉन्स्टेबल को सम्मान सहित एयरपोर्ट से लाया गया। कॉन्स्टेबल गगन कुमार पासवान की इस उपलब्धि पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया। पुलिस अधिकारियों ने गगन पासवान की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।