Right Banner

मैहर। मैहर जनपद के ग्राम भटूरा एवं घोरबई पंचायत में शपथ ग्रहण सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया।जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन मिश्रा, भाजयुमो अध्यक्ष अनूप सिंह बुंदेला (राजा भैया), महामंत्री गौरव जयसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप पटेल, कोषाध्यक्ष अटल पांडे ने दोनों पंचायतों में शिरकत कर कार्यक्रम पर पहुंचे। कार्यक्रम के तत्पश्चात सभी गणमान्यो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नवनिर्वाचित घोरबई सरपंच मुकेश द्विवेदी एवं उपसरपंच स्वामी दीन पटेल एवं भटूरा के नवनिर्वाचित सरपंच रविशंकर शुक्ला, उपसरपंच सुशीला सिंह सहित दोनों पंचायतों के पंचों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी को शपथ दिलाई। सभी ने संकल्प लेते वक्त कहा कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा मैं भारत की संप्रभुता एवं अखंडता रखूंगा तथा में सरपंच पंच का पद ग्रहण कर रहा हूं इस पर पद के लिए बीच मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 और उसके अंतर्गत बने नियमों के निहित उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों का पूर्ण श्रद्धा पूर्वक सच्चाई और ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। अपने कार्यकाल में कितने पंचायत क्षेत्र का सर्वागीण विकास, सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरि रखते हुए, गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सतत प्रयास करूंगा, आगे यह भी कहा कि पंचायत क्षेत्र के विकास की एक दीर्घकालीन योजना बने, जिससे मेरी पंचायत के सभी गांवो का विकास हो, सभी बालक/बालिका स्कूल जाए, उन्हें प्रतिदिन मध्यान भोजन मिले गांव में लोगों को सबसे जल मिले सभी लोग स्वस्थ रहें मेरे क्षेत्र का कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बड़े मेरी पंचायत के बच्चे गरीब को मांग अनुसार रोजगार मिले नई-नई तकनीकों पर लोग फायदा उठाएं जिससे उत्पादकता बड़े और पंचायत क्षेत्र आत्मनिर्भर और स्वभाव लंबी बने। और आगे कहा कि हम सभी अपने कार्यकाल में अपने गांव की दशा बदलने के लिए प्रयासरत रहेंगे। किसी भी जाति धर्म या संप्रदाय के नाम पर कोई भेदभाव नहीं रखेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में भटूरा एवं घोरबई पंचायत के समस्त नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।