Right Banner

श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर थाना मैहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की गई कार्यवाही

घटना का विवरणः- दिनांक 04.08.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की सफारी शर्ट, काले रंग का लोवर पहने हुये, जिसकी मूंछे बड़ी है व उम्र करीब 50 से 55 वर्ष की है रिलायंस फैक्ट्री मोड के पास, एनएच-30 रोड के किनारे, एक थैले मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लिये खड़ा हैं मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाफ को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम राममाखन साहू निवासी भैंसासुर मैहर का होना बताया जिसके कब्जे से मिले थैले मे रखे पालीथीन को खोलकर देखा गया जिसमे मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी तौल कराने पर कुल 01 किलो 450 ग्राम होना पाया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीवद्ध किया गया है । 

जव्ती माल का विवरणः- 01 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 14000 रुपये 

गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः- राममाखन साहू उर्फ माखन पिता बब्बू साहू उम्र 55 वर्ष निवासी भैंसासुर थाना मैहर

सराहनीय भूमिकाः- अवैध मादक पदार्थ की धरपकड मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे उनि अजय अहिरवार, प्र.आर. 522 जीतेन्द्र दुवे, आर. 271 संजय तिवारी, 126 शिवम तिवारी, 624 पंकज मिश्रा, 815 अनिल सिंह, 159 रावेन्द्र मिश्रा, 783 जय बागरी एवं सायबर सेल सतना से सउनि दीपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।