सीईओ जिला पंचायत ने दी दीपावली पर्व की जिलावासियों को शुभकामनाएं
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
शहडोल 03 नवम्बर 2021- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने प्रकाश पर्व , रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपील के माध्यम से लोगों से कहा है कि स्थानीय कारीगरों एवं महिला स्व सहायता समूहों तथा कुम्हारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने के लिए कहा।
श्री मेहताब सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि त्यौहारो के अवसर पर पटाखो का उपयोग कम से कम करें या बिल्कुल ही न करे, ऐसा करके हम सब जहां पर्यावरण का संरक्षण एवं प्रदूषण से बचाव कर सकेगे वहीं पटाखो के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओ से भी अपने परिवार जनों को बचा सकेगे । उन्होंने कहा है कि दीपावली रोशनी का पर्व है, हमारे जीवन में यह एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ा यह पर्व संकल्प और निष्ठा का भी संदेश देता है। दीपावली रौनक और उत्सव के साथ स्वस्थता का भी प्रतीक है। हम सब इस पर्व को परम्परा के अनुसार मिल-जुलकर मनायें तथा त्यौहारो के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग सामाजिक दूरी बनाये रखनें , साबुन एवं पानी से हाथ धोने आदि को न भूले। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाए जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके।