Right Banner

मानव तस्करी आज समाज में बहोत ही तेज गति से अपना पैर फैलाती जारही है

.मांनव तस्करी भिक्षावृत्ति कि रोकथाम नहीं कि गई तो बड़ी ही तेजी गति से इस का कारोबार होने से कोई नहीं रोक सकता

. मानव तस्करी एवं भिक्षावृत्ति कि बढ़ती हुई स्थिति देखते हुए आज थाना AHTU सोनभद्र में मानव तस्करी , बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति आदि की 

.रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

. बैठक में पूर्व की कार्य वृत्ति का अनुसरण किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा माह अगस्त में बालश्रम , मानव तस्करी व भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार हेतु जनपद स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई 

.साथ ही यह सुनिश्चित किया गया की बाल श्रम से मुक्त कराये गये  नाबालिग बच्चों को सरकार द्वारा चलाई  जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाये।

. बैठक मे  जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ.आर.डब्ल्यू शेषमणि दुबे , मुख्य आरक्षी हरिदत्त पांडे, आरक्षी धनंजय यादव ,अमन द्विवेदी एवं महिला आरक्षी शालिनी वैश्य आदि उपस्थित रहे ।