प्रतापगढ़।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने जनपद प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायतों के प्रधानों/सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास खण्डों के मतदान केन्द्रों पर 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है एवं 03 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को रिजर्व रखा गया है।
उन्होंने विकास खण्ड गौरा के 02 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान केन्द्र प्रा0पा0 हरपुर सौंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, व मतदान केन्द्र प्रा0पा0 कैलीडीह में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजीत त्रिपाठी को तैनात किया है। विकास खण्ड बाबागंज के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान केन्द्र प्रा0पा0 पुरेली मखदूमपुर में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 धीरेन्द्र प्रताप सिंह को तैनात किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के देवली ग्राम प्रधान पद हेतु मतदान केन्द्र प्रा0पा0 देवली में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया व मतदान केन्द्र पू0मा0वि0 देवली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह को तैनात किया है। विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के 03 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान केन्द्र पंचायत भवन कटवढ़ में सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विक्रमाजीत, मतदान केन्द्र प्रा0पा0 कटवढ़ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील पट्टी बालेन्दु शेखर मंगलमूर्ति व मतदान केन्द्र प्रा0पा0 खरगपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम रमेश चन्द्र को तैनात किया है।
विकास खण्ड कुण्डा के जमेठी ग्राम प्रधान पद हेतु मतदान केन्द्र प्रा0वि0 जमेठी में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अरूण कुमार सिंह, मतदान केन्द्र पू0मा0वि0 जमेठी में प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान कालाकांकर अनूप, विकास खण्ड मंगरौरा के वारीकलां ग्राम प्रधान पद हेतु मतदान केन्द्र प्रा0वि0 वारीकलां में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय को तैनात किया गया है। इसके अलावा विकास खण्ड शिवगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान केन्द्र प्रा0वि0 कसेरूआ में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक अरविन्द प्रकाश को तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान केन्द्र प्रा0वि0 बभनमई में जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह को तैनात किया गया है। उन्होने स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि दिनांक 03 अगस्त को विकास खण्ड मुख्यालय से पार्टी लेकर बूथों पर छोड़ने तथा मतदान दिवस दिनांक 04 अगस्त को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदान सम्पन्न करायेगें।
मतदान समाप्त होने के पश्चात् अपने सम्बन्धित केन्द्र से सभी पार्टी को लेकर विकास खण्ड मुख्यालय पर मतपेटिका एवं सभी आवश्यक अभिलेख स्ट्रांग रूम में जमा कराकर सूचना जिला मुख्यालय को प्रेषित करने के बाद विकास खण्ड मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे।