Right Banner

प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया कि लखनऊ सम्भाग के जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा-11 के रिक्त सीटों को मेरिट के आधार पर भरने हेतु पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। 
                 प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 निर्धारित है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.06.2005 और 31.05.2007 (दोनो तिथियां सम्मिलित) होनी चाहिये। यह सभी श्रेणी के लिये मान्य है जिनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी भी शामिल है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 11वीं में उपलब्ध रिक्तियों के लिये नवोदय विद्यालय समिति के मानदण्ड के अधीन प्रवेश होगा। एन0सी0सी0, स्काउट और गाइड एवं खेलकूद के लिये अतिरिक्त महत्व दिया जायेग। विज्ञान, वाणिज्य, व्यावसायिक और मानविकी उपलब्ध संकाय है। प्रवेश हेतु विद्यार्थियों का चयन सम्बन्धित जनपद के रिक्तियों के सापेक्ष जनपदवार योग्यता सूची के आधार पर तैयार की जायेगी। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में रिक्तियों के सापेक्ष विद्यार्थियों का चयन पूर्ण होने के उपरान्त राज्य स्तर पर सामान्य योग्यता सूची तैयार की जायेगी। विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।