Right Banner

झाँसी। फरियादियों को न्याय दिलाना, आइजीआरएस और जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करना नवांगतुक मंडलायुक्त की पहली प्राथमिकता है। झाँसी मंडल का मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंडलायुक्त संजय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना और कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा जन शिकायत, आइजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा फरियादी एक बार आए और उसे पहली बार में ही न्याय मिले वह बार बार भटकना नहीं चाहिये इसके लिए वह सभी अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना हर घर जल हर घर नल योजना को वह समय पर पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पानी की समस्या को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और जो भी समस्याएं होंगी उसका निस्तारण कराया जायेगा। वही उन्होंने कहा कई बार शिकायत मिलती है कि शिकायतकर्ता से बिना मिले जांच करने वाला अधिकारी कार्यालय में बैठ कर फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण कर देता है अगर ऐसे प्रकरण उनके प्रकाश में आये तो वह कठोर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा सरकार द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को जारी रखा जायेगा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। वही बुंदेली कलाकारों को प्रोत्साहित करने ओर बुंदेलखंड की संस्कृति और कलाकारों को संजोये रखने के लिए चलाई गई योजना को बरकरार रखा जायेगा। उन्होंने कहा बुंदेलखंड कि संस्कृति धरोहर बहुत महत्वपूर्ण है। वही उन्होंने बताया की बुंदेलखंड में कमिश्नर के रूप में जनपद झांँसी में उनकी दूसरी पोस्टिंग है, इसके पहले वह प्रयागराज में कमिश्नर के पद पर रहे।