झाँसी। इनरव्हील क्लब वीरांगना द्वारा स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक वर्कशॉप का आयोजन जेन्या हॉस्पिटल झांँसी में किया गया, जिसमें डॉक्टर सपना सह-आचार्य, शिशु विभाग महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज झांँसी द्वारा स्तनपान से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया, इस वर्कशॉप को क्लब अध्यक्ष ममता यादव द्वारा संचालित किया गया।इसमें लक्ष्मण सेठ हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल व डिस्ट्रिक्ट वुमन हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ भी सम्मिलित हुए। क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दी, जिसमें डॉ. कल्पना सिंह, शशि गर्ग व सविता अग्रवाल भी अहम रूप से उपस्थित रहीं। इस वर्कशॉप का आयोजन व निर्देशन क्लब सचिव डॉ. इंदु सक्सेना ने किया। डॉ. इंदु सक्सेना बाल रोग विशेषज्ञ ने भी इस संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी, अंत में आभार क्लब सचिव डॉ इंदु सक्सेना ने व्यक्त किया।