झाँसी। प्रगति रथ समाजसेवी संस्था के प्रेरणा स्रोत कीर्तिशेष स्व. ठाकुर शिव शंकर सिंह चौहान की जयंती के अवसर पर उनके समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया गया कि किस प्रकार उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की भलाई एवं सहायता करने में व्यतीत किया। उन्हीं के बताए मार्गदर्शन पर चलते हुए उनके पुत्र विजय सिंह चौहान एवं पुत्रवधु डॉ. संध्या चौहान ने उनके अधूरे स्वप्न को पूरा करने का प्रयास करने हेतु प्रगति रथ समाजसेवी संस्था का शुभारंभ किया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलते हुए ही पिछले 10 वर्षों से संस्था जिस प्रकार हो सके लोगों की सहायता के लिए समय-समय पर तत्पर रहती है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर शिव शंकर नगर कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया एवं रावतन के मौजा व कलरया पर विजय सिंह चौहान द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया। साथ ही कलरया गांव में वस्त्र एवं जूते चप्पल वितरण किया गया। साथ ही लोगों की परेशानियों को सुनते हुए आगे भी उनकी सहायता करने का संकल्प लिया गया। शिक्षा के संकल्प को पूरा करते हुए विल्सन मर्फी एवं शीबा मर्फी की पुत्री कुमारी एलीना मर्फी का सेंट जॉन स्कूल में क्लास नर्सरी में एवं सईद अहमद एवं सबीना बानो की पुत्री कुमारी रहनुमा एवम पुत्र आकिब अली का सेंट उमर इंटर कॉलेज की कक्षा सात एवम पहली कक्षा में एडमिशन करवा कर उसकी साल भर की स्कूल की फीस के लिए राशि, पुस्तकें, स्कूल ड्रेस, बैग आदि जरूरत का सामान उनको दिया गया। प्रगति रथ कार्यालय में संस्था के प्रेरणा स्रोत स्व० ठाकुर शिव शंकर सिंह चौहान की छाया प्रति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में संस्था से संध्या शिव शंकर सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, डॉ. संध्या चौहान, तेजेंद्र सिंह चौहान, वीना नारोलिया, सना, जरीना खातून, सत्य सिंह, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।