Right Banner

प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ तहसील सदर सभागार में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देश के क्रम में 31 मार्च 2023 तक मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर का एकत्रीकरण विशेष कैम्पों को लगाकर किया जायेगा। 
                    दिनांक 07 अगस्त और 21 अगस्त 2022 को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ बैठेगें और फार्म-6बी भरवाकर एकत्रित करेगें और आधार को मतदाता पहचान पत्र से लिंक किया जायेगा। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म-6बी में मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त किया जायेगा। उन्होने सभी लोगों से अपील करते हुये कहा कि सभी लोग स्वैच्छिक रूप से अपने आधार को मतदाता पहचान पत्र से लिंक अवश्य करा लें। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के उप नियम-26 बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जायेगा। फार्म-6बी आनलाइन एनवीएसपी डाट इन पर उपलब्ध रहेगा। मतदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध आधार की गोपनीयता पूर्ण रूप से रखी जायेगी। किसी भी स्थिति में आपके आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। आधार नम्बर उपलब्ध न कराने पर भी मतदाता सूची में आपका नाम नहीं कटेगा। 
          उन्होंने बताया कि आधार नम्बर को बीएलओ के माध्यम से फार्म-6बी भरकर अथवा आनलाइन नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप पर मतदाता पहचान पत्र से लिंक किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी।
    इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि निर्वाचकों कें पंजीकरण से सम्बन्धित फार्मो में आंशिक संशोधन किया गया है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने/अपमार्जित करवाने/संशोधन करवाने के लिये नए फार्म प्रयोग में लाये जायेंगें। उन्होने बताया कि प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने के लिये फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियां तैयार किये जाने हेतु अब वर्ष में 04 अर्हता तिथिया क्रमशः 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गई है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रतापगढ़ की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार ओझा, खुर्शीद अहमद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया।