Right Banner

हरहुआ/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह सखी माड्यूल -4 का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण  जिला ग्राम  विकास संस्थान, हरहुआ वाराणसी में आयोजित किया गया ।जिसमे काशी विद्यापीठ एवं  बड़ागाँव के 40 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।   
समापन अवसर पर
 विमल कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने समूह के दीदियों को सम्बोधित करते हुए सूक्ष्म ऋण  एवं सूक्ष्म योजना के बारे में तथा इसके अंतर्गत सूक्ष्म योजना क्या है सामुदायिक निवेश निधि क्या होती है इसे कैसे प्राप्त करते हैं, के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया। और आत्मनिर्भर बनने के कौशल को व्यावहारिक बनाने पर जोर दिया।
 प्रशिक्षक राकेश भर्ती द्वारा ग्राम संगठन की आवश्यकता पर प्रतिभागियों को जागरूक किया। प्रशिक्षक सरोजा देवी द्वारा समूह के सदस्यों के बारे में जानकारी तथा गरीबी की स्तर को पता लगाने के अलग-अलग तरीके के बारे में प्रशिक्षण में बताया ।  इसी कड़ी में आगे के सत्र प्रशिक्षक अरविन्द मौर्या द्वारा प्रशिक्षण दौरान समूह की गतिविधियों से होने वाले आय और खर्चों के संबंध में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।प्रशिक्षक लीलावती मौर्या द्वारा ग्राम स्तर पर भोजन ,स्वास्थ्य , ऋणवापसी ,विवाह आदि जैसी जरूरतों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया । श्रवण सिंह  जिला मिशन प्रबन्धक द्वारा  ग्राम संगठन तथा उनके सहभागिता के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।अन्त में विमल कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया । इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी अमर नाथ दुबे, मुलायम सिंह यादव और रतन लाल गौंड मौजूद रहे।