झाँसी। एच०एन० मेमोरियल शिक्षण समूह द्वारा एच०एन० मेमोरियल महिला महाविद्यालय शिवाजी नगर में एच०एन० मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज की मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के स्कूल टॉप मेधावियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में यूपी बोर्ड कक्षा 10 की अंकिता पटेल, नेहा, अंशिका शिवहरे कक्षा 12 की नीलू, सानिया, रोहिनी राजपूत और सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10 की शिवानी सिंह, माही यादव, मंजरी रायकवार ने विद्यालय स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया। एच.एन मेमोरियल शिक्षण समूह द्वारा एच.एन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज शिवाजी नगर एवं वीरांगना झलकारी इण्टर कालेज खुशीपुरा की समस्त मेधावी छात्राओं को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष एवं उ०प्र० शासन के राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने छात्राओं को बुन्देलखण्ड की पुरातन संस्कृति से अवगत कराते हुये बताया कि “शिक्षा ज्ञान देती हैं, नम्रता सम्मान देती है, योग्यता स्थान देती है।" कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महेश पाठक पूर्व प्रवक्ता एसपीआई इण्टर कॉलेज, बाला प्रसाद अहिरवार प्रबन्धक कलावती इण्टर कॉलेज, देवेन्द्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य वीरांगना झलकारी इण्टर कालेज खुशीपुरा, सुदर्शन शिवहरे पूर्व प्रधानाचार्य बिपिन बिहारी इण्टर कालेज, बुन्देलखण्ड प्रेस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शीतल प्रसाद तिवारी, बीरेन्द्र द्विवेदी प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानन्द स्कूल, कुलदीप सिंह प्रधानाचार्य ऊदल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, एच० एन०मेमो० शिक्षण समूह के डायरेक्टर गौरव चौहान, डिप्टी डायरेक्टर रूबी चौहान, एच०एन० मेमोरियल महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजपाल सिंह गौर, वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश नागिल एवं छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाचार्य एच.एन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज शिवाजी नगर झाँसी (यूपी बोर्ड) आर.के. खत्री ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य एच.एन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज शिवाजी नगर झाँसी (सीबीएसईबोर्ड) धनकुमारी गुरुंग ने आभार व्यक्त किया।