झांँसी। गुसाई मोहल्ला जेल चौराहा झांसी निवासी कुं वैष्णवी पुत्री राकेश सिंह जिनका परिवार कोरोना जैसी अदृश्य बीमारी के समय में टूट चुका था। जिसकी भरपाई अभी भी पूरी नहीं की जा पा रही है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई घर का खर्च से बढ़कर होता है। उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर तरह की मेहनत करके
उनके भरण-पोषण के साथ पढ़ाई लिखाई के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ता है। ऐसे समय में झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी ने अदृश्य बीमारी के समय मैं भी अनेक परिवारों को सहारा दिया और करते चले जा रहे हैं श्रीमती अनीता ठाकुर पत्नी राकेश सिंह की पुत्री वैष्णवी जो ब्लू बेल्स स्कूल जेल चौराहा में प्रथम क्लास की छात्रा है।जिसके पढ़ाई लिखाई के लिए झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने आगे बढ़कर हौसला अफजाई किया और परिवार का सहारा बने बच्ची की पढ़ाई लिखाई के साथ स्कूल की यूनिफार्म एवं स्टेशनरी की सारी व्यवस्था करके बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना सहयोग दिया और आश्वासन दिया कि हमेशा पर परिवार के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति के धर्मेंद्र खटीक, राजू सेन, सुशांत गेडा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, आसिफ सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।