राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में सत्र 22-23 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
25/07/2022
नोएडा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में माह अगस्त 22 से प्रारंभ हो रहे प्रशिक्षण सत्र 22-23 के लिए अभ्यार्थी 31 जुलाई तक वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन के लिए 48 घंटे का आवेदन में सहायता विवरण ई-फार्म में उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन विवरण का कोई भाग पूर्ण रूप से या आवश्यकता अनुसार प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में सामान्य /पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में 150 रूपये देना होगा।