Right Banner

प्रतापगढ़। सावन के दूसरे सोमवार को अमरनाथ बाबा का दर्शन करके लौटे प्रतापगढ़ के दर्शनार्थियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। 
राहगीरों ने भी भंडारे का प्रसाद सावन के महीने मे बाबा भोलेनाथ के नाम पर ग्रहण किया।काँवरिये भी रुक कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये।दोपहर से भंडारा शुरू हुआ जो निरंतर आठ बजे रात्रि तक चलता रहा हजारों भक्तों और राहगीरों ने खाया बाबा भोलेनाथ का प्रसाद। भंडारे का आयोजन सभी अमरनाथ यात्रियों ने मिलकर किया। मुख्य रूप से रामकृष्ण पांडेय बाबा चश्मे वाले, सूरज श्रीवास्तव बृजेन्द्र सिंह बब्लू, जालिम सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजीव सिन्हा प्रवेश सिंह तरुण सोनी, अमित सिंह सुनील दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।