झाँसी। मध्य प्रदेश में गुना जिले के धनोतिया गांव में कुछ दिनों पूर्व दबंगों द्वारा आदिवासी महिला को जलाए जाने का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। आदिवासी समाज के साथ देश की पूरी जनता में रोष व्याप्त है देश में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं, दिनांक 24 जुलाई को सर्व समाज द्वारा गुना में एक महा आंदोलन का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के साथ कई प्रदेशों के आदिवासी समाज एवं अन्य समाजों के प्रदर्शनकारी सम्मिलित हुए सभी की यही मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं आदिवासी समाज को प्रताड़ना से बचाया जाए झांसी से संघर्ष सेवा समिति एवं मां शबरी सहारिया आदिवासी कल्याण समिति के प्रतिनिधि गुना पहुंचे जहां उन्होंने महा आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी। इस दौरान संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक व सहरिया आदिवासी कल्याण समिति के प्रबंधक संदीप सरावगी ने कहा यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है दबंगों द्वारा महिला को जलाकर हत्या की गई है साथ ही न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन किया गया है जघन्य अपराध में सम्मिलित आरोपियों को फांसी की सजा होना चाहिए मृतक के परिजनों को कम से कम 25 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए शोक संतृप्त परिवार के लिए संघर्ष सेवा समिति की तरफ से जो भी मदद बन पड़ेगी अवश्य की जाएगी हम लगातार पीड़ित परिवार के सम्पर्क में हैं। इस दौरान संघर्ष सेवा समिति से साकेत गुप्ता, राजू सेन, महेंद्र रायकवार, सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, ऐश्वर्य सरावगी, विशाल पिपरिया, विकास पिपरिया, धर्मेंद्र खटीक, शशांक श्रीवास्तव, लखन अहिरवार, संदीप नामदेव एवं मां शबरी सहरिया आदिवासी कल्याण समिति से गोपाल सहरिया, दिनेश सहरिया, रानी सहरिया, रामकुमार सहरिया, मोहन सिंह सहरिया, सिरनाम सहरिया, भैयालाल सहरिया, राकेश कुमार सहरिया आदि दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।