Right Banner

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग सोमवार से प्रारम्भ हुई जिसका उद्घाटन कुलपति बिशप प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने किया।
कुलपति बिशप प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस 112 वर्ष पुराने संस्थान की स्थापना परमेश्वर के आशीष से हुई। जिन्होंने परमेश्वर की आज्ञा का पालन किया उन्होंने पृथ्वी पर एक से एक आविष्कार किये। परमेश्वर के आशीष से ही आप सब शुआट्स में अपना कैरियर बनाने आए हैं, आप गुणवत्तापरक शिक्षा, तकनीक, अनुसंधान के साथ-साथ सदाचार, अनुशासन और जीविते परमेश्वर के कार्य का भी अनुभव करेंगे। आप, परमेश्वर पर विश्वास रखें, माता-पिता की आज्ञा का पालन करें, गुरूजनों की शिक्षा को गम्भीरता के साथ ग्रहण करें, लगन से अध्ययन करें आपको निश्चित सफलता मिलेगी।
कुलसचिव प्रो. रॉबिन एल प्रसाद ने बताया कि सभी विभागों के लगे काउंटर पर विशेषज्ञों ने छात्रों को कैरियर, प्लेसमेंट आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी व उनके कैरियर को चुनने में परामर्श दिया। फोरेंसिक साइंस विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक से पारदर्शितापूर्ण काउंसिलिंग में सहयोग किया गया। डीन छात्र कल्याण, सुरक्षा समिति, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, वार्डेन समिति, एन्टी रैगिंग सेल ने छात्रों के अभिभावकों को उनके बच्चों की काउंसिलिंग में सुचारू प्रतिभागिता हेतु सहयोग दिया।
चेयरमैन प्रवेश परीक्षा और एडमीशन डॉ. सी. जॉन वेस्ली के अनुसार  प्रथम दिन की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का रूझान एमएससी एग्रीकल्चर के एग्रोनॉमी, जेनेटिक्स एण्ड प्लान्ट ब्रीडिंग, हार्टीकल्चर, एमटेक एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, एम0बी0ए0 एग्रीबिजनेस की ओर देखने को मिला, लगभग 500 बच्चों ने विभिन्न परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। मंगलवार की काउंसिलिंग हेतु मेरिट क्रमांक 201-700 तक के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है।