सैदपुर। सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का बहुप्रतिक्षित परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। इस दौरान बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल की इंटर की छात्रा ने 94.6 प्रतिशत अंक पाकर जनपद के टॉप 10 में जगह बनाई और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा दो अन्य बच्चे भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। जिसके बाद बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान स्कूल की छात्रा सलोनी वर्मा ने सर्वाधिक 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर 92.6 प्रतिशत अंक पाने वाले शुभ सिंह रहे। तीसरा स्थान महविश नवाज ने हासिल किया, जिन्होंने 91.8 प्रतिशत अंक पाया। इसके अलावा श्रेया सिंह ने 87 प्रतिशत, तान्या जायसवाल ने 86.6 प्रतिशत, कुणाल गुप्ता ने 86.4 प्रतिशत, दीक्षा ने 85.4 व नीतीश यादव ने 85.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। इस परीक्षा परिणाम के बाद स्कूल में हर्ष का माहौल है। प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने बच्चों को मिठाई खिलाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल व इंटर में शत प्रतिशत रहा है। बच्चों की खुशी भी देखते ही बन रही थी।