बलिया।जिले मे जगह-जगह कुकुरमुत्ते की तरह फैले नीम हकीम खतरे जान फैलते जा रहे है। जिसपर बलिया का स्वास्थ्य विभाग कान का बहरा बन बैठा है।परिणाम स्वरूप आए दिन निरीह भोली-भाली जनता काल के गाल मे समाज रही है। खामियाजा स्वास्थ्य विभाग का और अनहोनी घटना उपरांत बेवजह परेशान पुलिस हो रही है। ऐसे ही एक हृदय विदारक घटना बिल्थरारोड मे घटित हुई जहा अवैध रूप से चल रहे अव्यवस्थित अस्पताल मे एक प्रसूता की मौत आपरेशन के दौरान ही हो गई। कुछ देर बाद मासूम जन्मा बच्चे ने भी दमतोड़ दिया। मृतका के परिजनों के हंगामे के बाद हलकान मेरे रही उभांव पुलिस!
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिल्थरारोड नगर में अवैध रूप से संचालित महिला अस्पतालों में हो रही जच्चा-बच्चा की मौतों के बाद भी स्वास्थ्य महकमा के कान पर जूं नही रेंग रहा है।आये दिन प्रसूताएं काल के गाल में चली जा रही है। एक साल में यह तीसरी घटना है। घटना के बाद ऐसे अस्पतालों में ताला बंद हो जाता है। प्रशासन द्वारा कोई करवाई नही की जाती है। इस तरह का मामला प्रकाश में आया है।
बिल्थरारोड के चौकिया-मोड़ नगरा मार्ग पर संचालित एक प्रावईट हास्पीटल में आपरेशन के दौरान शनिवार की सुबह प्रसूता पूजा शर्मा की मौत हो गई।जबकि नवजात की हालत नाजुक बनने के उपरांत परिजनो ने बचाने के लिए बहुत कोशिश की किन्तु उसने भी दमतोड़ दिया।
बताया जाता है कि प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल किया। मृतका चंदौली जिला निवासी जितेंश शर्मा की पत्नी बताई जा रही है।जो वर्तमान में पचमा गांव में अपने मायके में आई थी। शनिवार की सुबह ही प्रसूता की मां उसे लेकर चौकिया मोड़ के डिलक्स हास्पीटल पहुंची थी जहां परिजनों की सहमति के बाद आधे घंटे में ही आपरेशन कर दिया गया। इस दौरान प्रसूता की मौत हो गई ।भनक मिलते ही उसकी मां अस्पताल के सामने ही दहाड़े मारकर रोने लगी। जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल के डाक्टर और अधिकांश स्टाफ फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस तरह की हो रही घटनाओं के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जांच के बाद कारवाई करने के बजाय लीपापोती कर देता है।
घटना के उपरांत बवाल की सूचना पर पूरे दिन अस्पताल पर पुलिस प्रशासन तैनात रही।उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।