शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने मानवता एक अनूठी मिशाल पेश की है
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
इस दीपावली गरीबो और असमर्थ लोगो के घर खुशी के दीप जल सके इसके लिए उन् inहोंने एक छोटा सा प्रयास किया है..भाजपा जिला अध्यक्ष ने शहर से सटे सोहागपुर के रहने वाले दो निराश्रित दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने के लिए आर्थिक मदद दी है..जिसके बाद दोनों दिव्यंगों के खुशी का ठिकाना नही है..अब दोनों निराश्रित रोजगार से जुड़कर अपना भरण-पोषण आसानी से कर सकेंगे..
दीपावली के एक दिन पूर्व दिव्यांग शिया शरण यावव को चाय की दुकान के लिए एक ठेला, सामग्री और 5000 हजार रुपये मदद के तौर दिया है, इसके अलावा निराश्रित दिव्यांग रूपा रजक को व्यवसाय के लिए 20 हजार रुपये आर्थिक मदद दी है..जिला अध्यक्ष की इस पहल की हर ओर चर्चा है, दिव्यांग रूपा पहले कपड़े की दुकान चलाती थी लेकिन पूंजी के अभाव और कोविड काल के दौरान दुकान ठप हो गई, जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष के आर्थिक मदद से रूपा एक फिर स्वावलंबी बनेगी, वही दिव्यांग शियाशरण के पास जीवन यापन के लिए कोई संसाधन नही था, जिसको देखते हुए जिला अध्यक्ष ने दिव्यांग को एक हाथ ठेला भेंट किया है, इतना ही नही चाय पकौड़े बनाने के लिए गैस, चूल्हा एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की है..जिला अध्यक्ष कमल प्रताप के इस मदद से दोनों दिव्यांग बहुत खुश है और दोनों ने जिला अध्यक्ष को हृदय से आभार व्यक्त किया है....