डाला। ओबरा विधायक उत्तर प्रदेश सरकार की समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़ के नेतृत्व में गुरुवार को अपनी पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गौड़ के साथ आदिवासी कलाकारों बीच देश के15वे राष्ट्रपति व एनडीए के उम्मीदवार द्रोपति मुर्मू के जीत का जश्न आदिवासी संस्कृत करमा, डोमकच, सिंहारापार्टी,रचकरमा, झुमरी,सइलो जैसे नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर और राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की जीत की खुशियां मनाई गई । के जश्न का काफिला आदिवासी कार्यालय बघा नाला श्री ढोल नगाड़े साथ शुरुआत होकर शाम 5:00 बजे तकओबरा विधानसभा कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस खुशी के और सर समाज कल्याण मंत्री श्री गौड़ ने बताया पूरे आदिवासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के जीत का जश्न मनाया जा रहा है। और आज पूरा देश आदिवासी समाज, भारतीय जनता पार्टी एनडीए व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति बना करके देश में ऐतिहासिक है, आदिवासी समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी वह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सदा सदा के लिए ऋणी रहेगा। इसी कड़ी में चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गौड़ ने कहा कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को देश के सर्वोच्च पद पर बैठा करके देश के समस्त आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया गया है। इस दौरान केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान चेयरमैन वेलकप संजय सिंह, चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, विधानसभा प्रभारी उमेश पटेल, अंजनी कुमार वर्मा, बिस्वजीत मौर्या, प्रदीप निषाद,छोटू, मुकेश चौधरी , बजरंगी निषाद, टाटा चौधरी, जोखन खरवार, नागेश्वर गौड़, उर्मिला, फूलमती और तमाम नगरवासी आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।